सावन में सजे-धजे शिवलिंग पर भागता हुआ पहुंचा त्रिशूलधारी किंग कोबरा, जैसे ही मंदिर की घंटी बजी..अद्भुत दृश्य देख भावुक हुए लोग
सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है ये त्रिशूलधारी किंग कोबरा. जो सावन के पहले सोमवार को शिवलिंग पर मत्था टेकने पहुंचा. देखिए कैसे भागता-दौड़ता दिखाई दे रहा है और जैसे ही किसी ने मंदिर की घंटी बजाई कोबरा ना रिएक्शन देख भावुक हुए भक्त. आप भी ये वीडियो मिस मत करना.