खतरनाक भारतीय King Cobra से खेलता है ये 6 साल का बच्चा, बिना डरे पूंछ पकड़कर करने लगा जंगल की सैर
6 साल के बच्चे का किंग कोबरा के साथ खेलते हुए खतरनाक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में बच्चे ने जंगल के बीचों-बीच कोबरा की पूंछ पकड़कर उसको हिलाते हुए नजर आ रहा है. हैरतअंगेज बच्चे के इस कारनामे से पूरा इंटरनेट हिला हुआ है.