King Cobra: दीवार में लगे पाइप के अंदर घुस गया सांप, शख्स ने जैसे-तैसे बाहर निकाला तो गुस्से में कोबरा बना गया `शेषनाग`
सोशल मीडिया पर किंग कोबरा का जो वीडियो वायरल हुआ है उसे देखकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे. देखिए कैसे घर के अंदर दीवार में लगे पाइप को अपना घर बना लेता है ये खूंखार कोबरा. फिर स्नेक कैचर पहुंचा तो जैसे-तैसे बाहर निकाला. लेकिन ट्विस्ट तो तब आया जब बाहर निकलते ही सांप बना शेषनाग. मारा ऐसा फन वीडियो उड़ा देगा आपके होश.