कच्ची दीवार में छिपकर बैठा था लाल रंग का खतरनाक सांप, देखने वाले भी लगें थरथर कांपने!
Oct 21, 2023, 04:39 AM IST
Red King Cobra Viral: अगर आपसे पूछा जाए कि क्या आपने कभी लाल रंग का सांप देखा है तो शायद आपका जवाब होगा नहीं. अगर अब तक आपने ऐसा सांप नहीं देखा तो अब देख लीजिए. कच्ची दीवार में छिपकर बैठे इस सांप को बाहर निकालने वालों के भी पसीने छूट गए. खून के रंग का यह सांप वाकई देखने में काफी खतरनाक लग रहा है.