King Cobra Waiting: घंटों तक हवा में खड़ा रहा 18 फुट का कोबरा, नागिन ने मुड़कर भी नहीं देखा
King Cobra Standing: किंग कोबरा का ऐसा वीडियो शायद ही आपने पहले देखा होगा. हालांकि, ये वीडियो काफी दूर से शूट किया गया है लेकिन साफ देखा जा सकता है कि एक बहुत बड़ा कोबरा हवा में खड़ा है. वो काफी देर तक एक ही जगह देखता दिखाई दे रहा है जैसे वो किसी का इंतजार कर रहा है. आप भी देखें सांप का ये अद्भुत वीडियो