King Cobra Video: कार के अंदर छिपा बैठा था 20 फुट लंबा 30 किलो का किंग कोबरा, अटैक करने ही वाला था कि तभी हो गया खेल
किंग कोबरा के कई भयानक रूप आपने देखें होंगे. लेकिन बेचारे इस किंग कोबरा की किस्मत काफी अच्छी रही. हुआ यूं कि कार के अंदर छिप कर बैठा था 30 किलो का ये कोबरा लेकिन जैसे से पलक्कड़ ने बाहर निकाला तो डर के मारे कभी अटैक की कोशिश करने लगा तो कभी नाटक. फिर क्या जैसे-तैसे पकड़ा गया और जंगल में छोड़ दिया.