पहली बार नजदीक से देखें फन फैलाए खड़े सफेद किंग कोबरा का ये वीडियो, दूध से भी ज्यादा दिखता है सफेद
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है सफेद किंग कोबरा. ये कोबरा दूध से भी ज्यादा सफेद दिखता है. आखिर ये होता कैसा है ये जानने के लिए नजदीक से बने इस वीडियो को देखें. बेहद ही खतरनाक होता है ये और जहरीला भी. इसे अल्बीनो कोबरा भी कहा जाता है.