जवान लड़की को देखते ही खेत में नाचने लगा King Kobra! यकीन नहीं तो देखें ये हैरान करने वाला वीडियो
Sep 01, 2023, 01:27 AM IST
Cobra Snake Dancing: आपने सड़कों पर नाग-नागिन का नाच तो खूब देखा होगा लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक किंग कोबरा लड़की को देखते ही नाचने लगा. इस वीडियो में लड़की जिस तरफ जाती है कोबरा भी उसी तरफ सिर कर लेता है. इन यूनिक वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स का ध्यान तेजी से जा रहा है.