किसान ने फसल काटने के बाद भूसा भरने का लगाया ऐसा जुगाड़, देखने के बाद वीडियो भारत से बाहर मत भेजना आप
Desi Jugaad Video: गजब है जनाब ये किसान तो..जुगाड़ का ऐसा वीडियो देख मुंह से पहला शब्द ये ही निकलेगा. तो बात ये है कि अगर आपने पहले कभी फसलों को काटते और भूसा भरते हुए देखा हो तो आप समझ जाएंगे कि जुगाड़ू तो है ही ये किसान. दरअसल, थ्रेशर में फसल की कटाई कर गेहूं अलग किया जाता है और भूसा अलग. फिर उसे बग्गी में भरा जाता है बस इस किसान ने भूसा भरने के लिए जो दिमाग लगाया है वहीं कर दिया खेल. देखिए कैसे पाइप की मदद से बिना उड़ाए काम कर डाला.