महिला ने बिना हाथ जले मिनटों में कई मिर्च काटने का निकाला देसी जुगाड़, वीडियो देख लोग बोले- काश पहले पता होता
सोशल मीडिया पर किचन हैक्स और देसी जुगाड़ के वीडियो काफी तेजी से वायरल होते हैं. हाल ही में ऐसा ही मिर्च काटने का वीडियो ट्रेंड कर रहा है. जिसे इंस्टाग्राम पेज swad_ka_vardan पर शेयर किया गया. वीडियो में महिला ने एकसाथ कई मिर्च काटने की ट्रिक्स बताई है. जिसे देखने के बाद हर कोई हैरान है. आप भी देखिए वीडियो...