पंजाबी गाने `सुरमेदानी` पर कोरियन लड़की ने देसी अंदाज में किया डांस, लोग बार-बार प्ले कर रहे हैं Video
Korean Dance Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक कोरियन लड़की पंजाबी गाने सुरमेदानी पर डांस कर रही है. जी हां, कोरियन लड़की ने फुल इंडियन कपड़ों में एक से एक खूबसूरत स्टेप्स के साथ ये डांस किया. वीडियो लोगों को इतना पसंद आया कि बार-बार प्ले कर रहे हैं. यकीन न हो रहा हो तो तुरंत देख लीजिए वीडियो.