लो भाई..आइसक्रीम डोसा के बाद अब मार्केट में आ गया है कुल्फी पाव, वीडियो देख माथा न पीट लेना
Kulfi Pav Viral Video: सोशल मीडिया पर लोग वायरल होने के लिए रील तो इतनी बनाते हैं कि देखकर हर किसी का सिर चकरा जाता है. लेकिन अब एक नया कारनामा एक भाईसाहब ने कर दिया. पाव भाजी तो आपने बड़े चाव से खाई होगी लेकिन अगर मैं ये कहूं कि चलो अब जरा ये कुल्फी पाव चखो तो आपका क्या रिएक्शन होगा. शायद आपका मुंह बन जाए या गुस्से में एक दो बात भी कह दें. लेकिन जनाब ये बात सच है मार्केट में अब कुल्फी पाव आ गया है. वीडियो खुद ही देख लीजिए.