घर की छत से मकान मालिक को आई डरावनी आवाज, तोड़ी सीलिंग तो जो निकला देख उड़ गए होश, VIRAL
इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें घर की छत से डरावनी आवाज आने पर घरवालों ने चेक करवाया तो उसके अंदर से लगभग 180,000 मधुमक्खियां पाई गईं. जी हां, ये वीडियो है स्कॉटलैंड का. जहां घर के मालिक के पोते-पोतियों को भिनभिनाने की आवाज सुनाई दी तो जांच करवाई गई फिर क्या नतीजा आपके सामने है. ये नजारा देख लोग सदमें में चले गए. रोंगटे खड़े कर देगा वीडियो.