इंसानों की तरह भंडारे में लाइन से बैठकर लंगूरों ने खाया प्रसाद, गजब का अनुशासन देख रह जाएंगे दंग
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ इन लंगूर बंदरों का ये वीडियो जिसमें इंसानों की तरह लाइन से बैठकर प्रसाद खाते दिखाई दिए लंगूर. वीडियो देख लोग हुए हैरान. इतने गजब के अनुशासन पर कर डाली इंसानों से ज्यादा तारीफें.