ब्राजील में पहली बार JCB से खोद कर निकाला 34 फीट लंबा अजगर, साइज देख उड़ जाएंगे होश
पहली बार देखेंगे ब्राजील का सबसे बड़ा 34 फीट लंबा अजगर (Largest 34ft Python). इस सांप को जेसीबी से खुदाई कर बाहर निकाला गया है. इस सांप का साइज देखकर ही आपके होश उड़ जाएंगे. ब्राजील में भी पहली बार लोगों को देखने को मिला ऐसा अद्भुत नजारा.