गोवा के प्राचीन गांव में मिला अब तक सा सबसे बड़ा King Cobra, 40 फुट का सांप देखने के लिए लगी भारी भीड़
Lagest King Cobra: सांप के बहुत से वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं जिन्हें लोग देखना पसंद करते हैं. लेकिन ये वीडियो थोड़ा अलग है. वीडियो में एक विशालकाय सांप को पकड़ा जाता है. सांप की लंबाई बहुत ज्यादा तो है ही साथ ही उसका वजन भी कई सो किलो में बाताया जा रहा है. इतना बड़े सांप को ये आदमी बड़ी आसानी से खेत में से खींच कर ले आया.