VIDEO: मेक्सिको में हवा में उड़ते प्लेन पर लोगों ने मारी लेजर लाइट, भारत में ऐसा किया तो जाना पड़ेगा जेल
Laser pointing on a flying aircraft: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक विमान जो मेक्सिको के टुल्टेपेक में अंतर्राष्ट्रीय आतिशबाज़ी मेले के ऊपर से उड़ रहा था, कई लोगों ने उसके ऊपर हरे रंग की लेजर लाइट मारी. लोगों ने लाइट तबतक मारी जब तक कि विमान उसी रंग में दिखने लगा. ऐसा करना लोगों की जान को खतरे में डाल सकता है. पायरट अंधा हो सकता है और प्लेन पर अपना कंट्रोल खो बैठता है और बड़ा हादसा हो सकता है. अगर भारत में ऐसा होता तो ऐसे करने वाले पर एफआईआर दर्ज हो सकती है और जेल भी जाना पड़ सकता है.