शिकार को जबड़े में दबाकर 15 फीट के पेड़ पर चढ़ गया तेंदुआ, फिर पैर फिसला और...जो हुआ देख रोंगटे खड़े हो जाएंगे
Leopard attack video: सोशल मीडिया पर तेंदुए का एक खतरनाक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में तेंदुआ 15 फीट के पेड़ पर शिकार लेकर चढ़ गया. देखिए कैसे शिकार को अपने परिवार के साथ खाता दिखाई दे रहा तेंदुआ...लेकिन, बीच में पैर फिसलने से जो हुआ देख यूजर्स की हालत हो गई खराब.