शांत बैठे तेंदुए को देखकर लग गई गांव वालों की होड़, किसी ने ली सेल्फी तो कोई लगा छेड़ने; वीडियो हुआ वायरल
एक गांव में घुसा तेंदुआ तो शांत बैठा देख लग गई लोगों की भीड़ जमकर ली लोगों ने सेल्फी. तो कोई लगा उसे छेड़ने. इसका किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया है.