अपनी ही पूंछ को शिकार समझ चबाने लगा चीता, वीडियो देख लोग बोले- ये जंगल में किसने ठेका खोल दिया
Leopard Viral Video: सोशल मीडिया पर एक चीते का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. जिसमें चीता शिकार समझकर अपनी ही पूंछ चबाने लगता है. फिर दर्द होता है तो पूंछ को छोड़ देता है जिसके बाद वीडियो वायरल होने पर हर कोई सदमें में चला गया. एक यूजर ने लिखा ये भाई नशे में है क्या. एक ने लिखा ये जंगल में किसने ठेका खोल दिया बे.