कुएं में जा गिरा तेंदुआ तो गांववालों ने आग के जरिए किया खतरनाक रेस्क्यू, जैसे ही निकल भागा तो तालियां बजाने लगे लोग
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तेंदुए का ये वायरल वीडियो. जिसमें तेंदुआ कुएं में गिर जाता है. बचाने के लिए लोग आगे आए तो आग का सहारा लेकर करना पड़ गया खतरनाक रेस्क्यू. फिर देखिए जैसे-तैसे निकल कर भागा तो खुशी के मारे तालियां बजाने लगे गांव के लोग.