इटली में सर्कस से भाग निकला शेर, फिर खुलेआम सड़कों पर टहलता दिखा; डर के मारे घरों में दुबके लोग
Lion escaped from circus: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है इस शेर का वीडियो जो सर्कस से भाग निकला. ये शेर इटली के सर्कस में काम करता था जो मौका पाते ही फरार हो गया. जिसके बाद वो सड़कों पर खुलेआम घूमता हुआ दिखाई दे रहा है. इलाके में शेर की दहशत ऐसी फैली कि घरों में दुबक गए लोग. सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है वीडियो. आप भी देखिए ट्विटर पर कर रहा है ट्रेंड.