मामूली सा बैल पड़ा शेर की फैमिली पर भारी, अंधेरी रात में ऐसा दौड़ाया उनको कि नानी याद आ गई...
अे लो...अब शेर का पूरा परिवार बैल से डर गया. जरा देखिए तो जंगल में सबको डराने वाले शेर भाईसाहब एक मामूली से बैल से डर कर दुम-दबाकर भाग गए. वीडियो देख लोग बोले- अब ताकत से विश्वास ही उठ गया बाबा रे बाबा...