Lion Buffalo: भैंसों के झुंड में घुस गया शेर, फिर शिकार का पकड़ा ऐसे गला, मारकर ही लिया दम!
Lion Buffalo: वायरल हो रहे इस वीडियो में जंगल के राजा ने शेर जैसा दिल दिखाते हुए जंगली भैंसों के झुंड के बीच घूय गया, भैंस ने हमला करके खुद को छुड़ाने की कोशिश की, लेकिन शेर ने गला नहीं छोड़ा और अंत में अपने शिकार को मारकर ही दम लिया..