भैंसों के झुंड से पंगा लेना जंगल के खूंखार शिकारी को पड़ गया भारी, आई ऐसी नौबत; जान बचाने के लिए पेड़ पर चढ़ गया शेर
Sher ka hamla: वैसे तो जंगल का ये राजा कुछ गिने चुने जानवरों से डरता है जैसे हाथी, भालू और भी कई हैं. लेकिन भैंस से डरना राजा जी को शोभा नहीं देता. जी हां. ये वीडियो तो कुछ और ही साबित करने में लगी है. दरअसल, जंगल में भैंस को अपना शिकार बनाने आया शेर तो पूरा झुंड लड़ने पहुंच गया. बेचारे शेर पर ऐसी मुसीबत आई कि जान बचाने के लिए पेड़ पर चढ़ना पड़ गया.