पानी पीने के लिए खोला नल तो निकली शराब, पुलिस वाले रह गए भौचक्के
शराब बुरी चीज है आओ इसे खत्म करे लेकिन उत्तर प्रदेश के झांसी से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे. मऊरानीपुर थाना क्षेत्र के बसरिया डेरा पर अवैध शराब बनाए जाने की सूचना मिली. ऐसे में जांच के लिए मौके पर पुलिस की टीम पहुंची तो यहां हैरान करने वाली तस्वीर सामने आई. दरअसल, पुलिस चारों तरफ छापेमारी कर रही थी तभी उसी दौरान हैण्डपम्प चलाया तो उसमे से भी अवैध शराब निकलने लगी जिसे देखकर सभी हैरत में पड़ गए. सिर्फ हैंडपंप से नहीं बल्कि घर, मैदान और खेत से अवैध शराब की बरामदगी हुई. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देखकर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. देखें वीडियो...