सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ ये जुगाड़ू बच्चा, साइकिल से हैंडल निकाल फिट कर डाला कार का स्टीयरिंग
Desi Jugaad Video: सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ये जुगाड़ू बच्चा. जिसने अपनी साइकिल में कार वाली फील लेने के लिए देखिए तो जरा क्या कर डाला. दरअसल, इस चालाक बच्चे ने साइकिल में कार का स्टियरिंग व्हील फिट कर दिया और फिर बीच रोड पर स्टंटमैन बनकर साइकिल घुमाता हुआ नजर आया. ये वीडियो देख बच्चे की जमकर तारीफ कर रहे हैं लोग.