छोटे से लड़के ने कुत्ते के साथ खेलते-खेलते लकड़ी समझ पकड़ लिया सांप, वीडियो देख शॉक्ड रह जाएंगे
Snake Viral Video: छोटे से बच्चे ने पार्क में खेलते-खेलते गलती से सांप पकड़ लिया. जरा पहले वीडियो देखिए. कितने मजेदार तरीके से बच्चा और कुत्ता खेल रहे हैं. तभी वहां सांप आ जाता है और बच्चा लकड़ी समझ कर सांप पकड़ लेता है. जिसके बाद आगे क्या होता जरा इस वीडियो में देखिए. हर कोई वीडियो देख शॉक्ड रह गया. क्या होता अगर बच्चा सांप पकड़ लेता और वो उसपर अटैक कर देता.