खूबसूरत वादियों में बच्चे ने Cute अंदाज में गाया `बादल बरसा बिजुली`, दिन बना देगा वीडियो
Boy Sings Badal Barsa Bijuli: सोशल मीडिया पर एक क्यूट से बच्चे का वीडियो जबरदस्त छाया हुआ है. वीडियो में बच्चा 'बादल बरसा बिजुली' गाने क्यूट तरीके से गा रहा है. ये वीडियो नेपाल के खूबसूरत शहर मानांग का है. जिसकी बेहद ही हसीन वादियों में बैठकर ये नन्हा सा मासूम गाना गा रहा है. ये वीडियो इंटरनेट यूजर्स को खूब पसंद आ रहा है. 48 लाख से ज्यादा लोग इस वीडियो को देख चुके हैं.