घर के बेकार पड़े कबाड़ से छोटे बच्चों ने बनाया म्यूज़िकल बैंड, फिर बजाते हुए प्ले की इस गाने की धुन, दे दी BTS को टक्कर
Viral Video: जुगाड़ के मामले में भारतीयों का कोई मुकाबला नहीं है। हम किसी भी चीज का किसी भी उद्देश्य के लिए उपयोग कर सकते हैं। ऐसा ही कमाल किया है इन बच्चों ने, जिन्होंने कबाड़ से एक म्यूजिकल बैंड बनाया है..