टेढ़े-मेढ़े मुंह बनाकर `कालिया मुराद` गाने पर नाची छोटी सी बच्ची, उछल-उछलकर लगाए झन्नाटेदार ठुमके तो बावली हो उठी पब्लिक
छोटी सी बच्ची का धमाकेदार डांस देखकर आपका दिमाग भी हिल जाएगा. हरियाणा के फेमस गाने यो कालिया मुराद मेरे पीछे पड़गा वीडियो खूब वायरल हो रही है. झन्नाटेदार स्टेप्स देखकर आप भी नाचने लगेंगे. खूब वायरल हो रही है ये छोटी सी बच्ची.