टैलेंट का पिटारा है ये छोटी बच्ची! करती है डांस के ऐसे खतरनाक मूव्स जो बड़े-बड़े लोग भी न कर पाएं
Oct 24, 2023, 23:06 PM IST
Viral Dance Girl: आए दिन सोशल मीडिया पर तेजी से डांस वीडियो वायरल होते हैं. आप सबने टी. वी. या इंटरनेट पर कई डांस वीडियो देखे होंगे लेकिन क्या इतना पॉवरपैक परफॉर्मेंस आपने कहीं देखा है? इस छोटी से बच्ची ने महज कुछ सेकेंडों में कई ऐसे मूव्स कर दिए जो किसी बड़े-बड़े कलाकार से नहीं हो पाएंगे. बच्ची ने अपने टैलेंट से यह साबित कर दिया कि इनका आज के समय में कोई तोड़ नहीं है.