King Cobra: खिलौना समझकर कोबरा को उठाकर चल दी 2 साल की बच्ची, फिर जो हुआ देख डर गए लोग
Little girl holding cobra: सोशल मीडिया पर कई बार ऐसे वीडियो वायरल होते हैं जिनपर यकिन करना मुश्किल हो जाता है. अब एक नया वीडियो सामने आया है वीडियो भारत का नहीं है ये पहले ही साफ कर दूं. वीडियो एक शॉपिंग मॉल का है जहां एक 2 साल की बच्ची कोबरा को खिलौना समझकर उसे हाथ में उठा ले लेती है और फिर चलने लगती है. अद्भुत बात ये है कि सांप भी बच्ची को कुछ नहीं कहता. तभी कोई ये वीडियो बना लेता है. सामने खड़ा शख्स भी बच्ची को देखकर डर जाता है. आप भी देखिए ये हैरान कर देने वाला वीडियो.