DJ की धुन पर छोटी बच्ची ने कि डांस, रॉकेट की स्पीड से वायरल हुआ वीडियो
Oct 19, 2023, 04:24 AM IST
Viral Kid Dancer: इन दिनों एक छोटी बच्ची का डांस वीडियो सोशल मीडिया यूजर्स को खूब पसंद आ रहा है. इस वीडियो में छोटी बच्ची लंहगा पहने DJ पर थिकर रही है. इस प्यारे वीडियो को जिसने भी देखा उसने बच्ची की तारीफ की. यकीन मानिए आप भी इसे पूरा देखे बिना रोक नहीं पाएंगे.