OMG! वरमाला पर इतनी खूबसूरत लगी दुल्हन की माला लेकर पहुंच गया बच्चा, देख लड़का बोला- बेटा दूल्हा मैं हूं
VIRAL VIDEO: शादी में एक ऐसा कारनामा हो गया कि जो भी वीडियो देख रहा है पेट पकड़-पकड़कर हंस रहा है. दरअसल, वरमाला के वक्त जैसे ही दुल्हन स्टेज पर पहुंचीं तभी बच्चा माला लेकर दुल्हन के गले में डालने लगा जिसे देख दूल्हे ने उसे पकड़ लिया और फिर बोला बेटा दूल्हा मैं हूं. वीडियो देख आपकी हंसी भी छूट जाएगी.