शख्स को मां समझ बैठा नन्हा बंदर, किया कुछ ऐसा देख; नम हो जाएंगी आपकी आंखें
Dec 02, 2023, 08:09 AM IST
ट्विटर पर युवक ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें नन्हा बंदर लड़के को अपनी मां समझकर उस पर लिपट जाता है. दरअसल शख्स बंदरों को केला खिलने लेकर जाता है, जहां नादान बंदर उसको अपनी मां समझ उस पर लिपट जाता है. आप भी देखें ये वायरल वीडियो...