दोस्तों के डर से खाने में लगाया ताला, video देख हैरान रह गई पब्लिक, आए मजे दार कमें....
viral dance video : इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें आप देख सकते हैं कि एक शख्स किचन में पहुंचता है और बर्तन उठाकर खाना देखने की कोशिश करता है. मगर ऐसा करने में वो फेल हो जाता है क्योंकि उसके दूसरे दोस्त ने दो तरफ ताला लगाकर पतीले को लॉक कर दिया है. उसका ढक्कन सिर्फ इतना उठ रहा है जिससे दिख जाए कि अंदर क्या है. आप भी देखें ये वायरल वीडियो.....