34 फुट लंबे अजगर का गांव में फैला आतंक, खोजकर पकड़ने के लिए बुलानी पड़ी क्रेन
Longest 34 Feet Python: लो जी फिर वायरल हो गया अबतक का सबसे बड़ा अजगर. जिसकी लंबाई 34 फीट की है. ये अजगर साउध के एक इलाके में पाया गया है जिसे जेसीबी क्रेन की मदद से निकाला गया. वीडियो में अजगर की कद-काठी देख छूट जाएंगे पसीने.