सड़क पर गुब्बारे बेच रही मां की ममता खींच लेगी आपका ध्यान, फोन से लेते दिखी बच्चों की तस्वीरें
Balloon Seller Mother: सोशल मीडिया पर गुब्बारे बेचने वाली इस मां का ये वीडियो छाया हुआ है. आप भी देखिए दिल को छू लेगी इस मां की ममता. गुब्बारे बेचते-बेचते अपने बच्चों की तस्वीरें लेते हुए इनका ये वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. जिसे देखकर हर कोई इस मां की तारीफ करने लगा. ये वीडियो आपको भी भावुक कर देगा.