Maggi के साथ ऐसा खिलवाड़ देखकर मैगी लवर बोलें- मुझे मारो, मुझे जिंदा मत छोड़ो...
Nov 23, 2023, 06:48 AM IST
Maggi Games New Receipe: सोशल मीडिया पर अजीबो-गरीब मैगी रेसिपी वायरल होती रहती हैं लेकिन इस बार तो हद ही हो गई. दरअसल सोशल मीडिया पर Maggi with Games की रेसिपी काफी तेजी से वायरल हो रही है. जिसको देखने के मैगी लवर का दिल बैठा जा रहा है और अपनी अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं...