Jhalak Dikhala Ja के पहने दिन ही Malaika Arora को आया गुस्सा, मुन्नी भाई बुलाने पर दिया ऐसा रिएक्शन
बॉलीवुड की मल्लिका- ए-हुस्न यानी की मलायका अरोड़ा डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा के नए सीजन को जज करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. उनके साथ अरशद वारसी और फराह खान शो को जज करने वाले हैं. शो के पहने दिन ही तीनों की मस्ती का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि फराह हमेशा की तरह अपने फनी अवतार में नजर आईं जहां वो मलायका और अरशद से एक सवाल पूंछती हैं. ऐसे में अरशद के अतरंगी जवाब को सुनकर एक्ट्रेस हैरान रह जाती है और कुछ ऐसा कह देती हैं कि लोग सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. देखें ये वायरल वीडियो...