Viral: राजस्थान में भांजी की शादी में मामा ने भरा 3 करोड़ का मायरा, देख दंग रह गए रिश्तेदार
यह वाकया राजस्थान के नागौर जिले की बताई जा रही है, जब तीनों मामा थाली में कैश लेकर पहुंचे तो शादी में आए मेहमान यह देखकर दंग रह गए, तीनों ने 3 करोड़ से ज्यादा केस वहीं खेत, सोना, चांदी, ट्रैक्टर, धान और कई अन्य चीजें भी दी, ये देख रिश्तेदार दंग रह गए..