King Cobra: डिब्बा भरकर किंग कोबरा सांप लेकर आया शख्स, सड़क पर छोड़े तो एक-एक करके उड़ने लगे
भारत में 21 अगस्त को नागपंचमी मनाई जा रही है. इस मौके पर एक शख्स ने क्या कारनामा किया देख रोंगटे खड़े हो जाएंगे. दरअसल शख्स पीपा भरकर सांपों का लेकर आया और उसे सड़क किनारे छोड़ दिया. तभी उसमें से सांप भागते लगे लेकिन हैरानी की बात ये है कि सांप उड़ कर भागते हुए नजर आ रहे हैं.