शाहजहां-मुमताज के बाद एक प्रेम ऐसा भी...शख्स ने पत्नी की याद में बनवा दिया मंदिर, सुबह-शाम करता है पूजा; वायरल वीडियो
शाहजहां ने अपने बेगम के लिए प्यार में ताजमहल बनवा दिया था. अब वैसा ही कुछ मामला देखने को एक बार मिला है. लेकिन इस बार ताजमहल नहीं शख्स ने अपनी पत्नी की याद में एक मंदिर बनवा दिया जिसकी वह सुबह-शाम पूजा करता है. वेंकटनारायण ने अपनी पत्नी सुजाता के लिए प्यार में ये मूर्ति बनवाई है. सुजाता का निधन तकरीबन 1 साल पहले हुआ था. इस वीडियो पर जमकर व्यूज आ रहे हैं और लोग शख्स की खूब तारीफ भी कर रहे हैं. देखें वीडियो.......................