शायद ये वीडियो देख आपकी रातों की नींद उड़ जाए तो अपने ही रिस्क पर देखना बाबा. हां तो कहानी है थाईलैंड के जंगलों की जहां सड़क पर शख्स को एक विशाल किंग कोबरा दिखा तो उसके उसे पकड़ने का सोचा. देखिए वीडियो में कैसे मुश्किलों से इतना बड़ा कोबरा उसके हाथ आता है. आगे क्या होता है वो तो यार वीडियो में ही पता चलेगा.