पुश अप्स लगाने के लिए जमीन पर कुछ नहीं मिला तो गली के लैंप पर चढ़ गया बंदा, वीडियो देख हक्के-बक्के रह गए लोग
Man Push Ups Video: सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए ये तो आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते. लेकिन भाई जरा इस बंदे की टेक्निक देखिए इसने फेमस होने के लिए क्या ही कारनामा कर दिया. इस वीडियो में शख्स को जमीन पर कुछ नहीं मिला. जिम तो शायद ये जाते ही नहीं ना घर में कुछ मिला. तो बंदे ने गली में लगे लैंप पर चढ़कर पुश अप्स मारे हैं. अब कैप्शन पढ़कर हंसों मत यार वीडियो इन्जॉय करो. ऐसा कंटेंट हम आपके लिए लाते रहेंगे.