टाइगर को चेन से बांधकर पोज देने लगा शख्स, तभी बाघ के बदले तेवर; मारा झपट्टा और फिर..
Tiger Viral Video: आजकल लोग वीडियो बनवाने के लिए अपनी मौत से ही खेल लेते हैं. अब एक वीडियो में शख्स चेन से बंधे टाइगर के साथ पोज देते और रील बनाते हुए नजर आ रहा है. बाघ हल्का सा घूमा और घूरने लगा तो शख्स पीछे हटने लगा. हल्की सी भी चूंक जान ले सकती थी. वीडियो वायरल हुआ तो देख लोग बोले- फेमस होने के चक्कर में लोग अपनी जान पर खेलने को तैयार रहते हैं. गजब है. आपके इसपर क्या विचार हैं ?