किंग कोबरा को छेड़ने के चक्कर में इतनी बड़ी गलती कर बैठा शख्स, अगले ही पल फन फैलाए सांप ने दी कर्मों की सजा
आकांक्षा Mon, 31 Jul 2023-1:03 pm,
सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है इस खतरनाक सांप का ये वीडियो. जिसके साथ 2 लोग गेम खेल रहे हैं. तभी अचानक से सांप ने गुस्से में फन फैलाकर डंसने के लिए भागा. फिर जो हुआ देखकर आप भी कहेंगे अरे बाप रे. वायरल वीडियो देख फटी रह गई सबकी आंखें.