Viral Video: टायर निकाल कर Range Rover कार के शख्स ने पलटे हालात, `ठेला गाड़ी` बना कर दौड़ाया
Viral Video of Range Rover: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो को देखकर आप भी यहीं बोलेंगे हालात बदल दिए जज्बात बदल दिए. जी हां, इस वीडियो में रेंज रोवर के पहिए निकाल कर शख्स ने ठेला गाड़ी के पहिए लगा दिए. जिसके बाद किसी ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. एक यूजर ने कमेंट लिखा ये भावनाओं के साथ खेल गया लड़का. आप भी देखकर बताइए आपकी राय क्या है इस पर.