Jugaad Video: पेड़ काट रहे शख्स ने लगाया जबरदस्त दिमाग, वीडियो देख जुगाड़ की तारीफ करने लगेंगे आप
Jugaad Video: सोशल मीडिया पर इस शख्स का ये वीडियो जबदरस्त तारीफें ले रहा है. वीडियो में ये भाईसाहब पेड़ काट रहे हैं लेकिन पेड़ सड़क पर गिर न जाए किसी को चोट न लग जाए. या फिर कोई घायल न हो जाए. इसलिए बंदे ने इस तरह से काटा की देख आप भी तारीफ करते नहीं थकेंगे. ये जुगाड़ू भाईसाहब सोशल मीडिया पर काफी फेमस हो गए. इनके इस टैलेंट को आप भी सलाम करेंगे.